बदमाश एक माह पूर्व से कर रहें थे पीछा
न्यायिक रिमाण्ड पर आरोपियों को भेजा गया जेल
राजनांदगांव- नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आदतन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रार्थिया दिनांक 18/02/24 रिर्पोट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग छोटी बहन मोबाइल रिचार्ज करवाने गई थी जहां से वापस आते समय शक्ति नेताम एवं आदिल अहमद सिद्धिकी, मोटर सायकल से पीछा करते हुए आए और मोटर सायकल को सामने से अड़ा कर रास्ता रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगे, उसका हाथ बांह को पकड़कर कर अश्लील हरकत करने लगे जिन्हे मना करने पर आरोपीयों द्वारा मॉ बहन की गंदी गंदी गाली गलौचकर जान से मारने की धमकी देने लगे किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागते आई है, बदमाश एक माह पूर्व से पीछा करते थे, डर के कारण नही बताई थी.
प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा अपराध कायम कर जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, मामला संवेदनशील गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में निर्देशानुसार चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपियो के संभावित छिपने के स्थानों पर दबिश दी गई, घटना घटित कर आरोपी फरार हो गए थे जिन्हे विश्वस्त मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो आरोपीयान (01) शक्ति नेताम पिता स्व. रामू नेताम उम्र 22 साल (02) आदिल अहमद सिद्धिकी पिता इम्तियाज अहमद सिद्धिकी उम्र 23 साल साकिनान गौरीनगर पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कियें. घटना में प्रयुक्त Deluxe मोटर सायकल को विधिवत जप्त किया गया, आरोपीयों को धारा 341,354,354(डी), 294,506,34 भादवि, 8 पाक्सो एक्ट के तहत गिफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेशकर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, म.प्र.आर. वंदना पटले, समारू सरपा आर. राजकुमार बंजारा, देवेंद्र ब्राह्मणकर तामेश्वर भुआर्य, म.आर. सुल्ताना बेगम का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है.