आयकर विभाग के माध्यम से कांग्रेस के खातों को फ्रीज करवा रही केन्द्र की भाजपा सरकार
राजनांदगांव- शहर व जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयकर कार्यालय के सामने रामदरबार चैक के पास कांग्रेसजनों द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया.
सभा का संचालन करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार जनहितकारी मुद्दे व लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज उठा रही है उस आवाज का दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उठाया गया है, जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है. हमारे खातों को फ्रीज करना, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी एक जबरदस्त हमला है. इस अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार राजनांदगांव मुख्यालय में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में आयकर कार्यालय के पास रामदरबार चैक के निकट विरोध प्रदर्शन किया गया.
‘‘पहले लड़े थे गोरो से अब लड़ेगे चोरों से‘‘के नारों के साथ पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि जिस तरह से आज देश में अलौकतांत्रिक तरीके से माहौल बनाया जा रहा है वह गलत है. विपक्षी दलों के खातों को फ्रीज करना, कहां का लोकतंत्र है इससे साबित होता है कि भाजपा विपक्षी पाटियां (इंडिया) के एक होने से भयभीत हो गई है और केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है.
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार तानाशाही करते हुए भारत के संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. चुनावी इलेक्टोरल बांड से कमाने वाली भाजपा हिटलरशाही अपनाते हुए कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर रही है. मोदी जी देश का विकास नहीं विनाश कर रही है, जिसका कांग्रेस घोर निंदा व विरोध करती है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पूरी तरह डर गई है यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब को देखकर भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है और चुनाव में हार के डर से अपने अधीनस्थ एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है.
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि जब लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा नहीं लड़ पा रही है तो वे अपने अधिनस्थ एजेंसियों के माध्यम से हमारे नेताओं को डराने धमकाने का प्रयास कर रही है. पर उन्हें यह नहीं मालूम कि ये कांग्रेस वहीं कांग्रेस है जिन्होंने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. कांग्रेस संगठन सदैव देशहित के लिए तत्पर रहती है.
विरोध प्रदर्शन को पदम कोठारी, महापौर हेमा देशमुख, थानेश्वर पाटिला, मेहुल मारू, पंकज बांधव, रमेश डाकलिया, माया शर्मा, योगेन्द्र प्रताप सिंह, गोवर्धन देशमुख, अंगेश्वर देशमुख, महेन्द्र यादव, अमित खंडेलवाल, अमित जंघेल, मनीष गौतम, जितेन्द्र कौशिक ने संबोधित किया.
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कमलजीत सिंह पिन्टू, सुदेश देशमुख, अजय मारकंडे, जयनारायण सिंह, प्रकाश बाफना, शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, हनी ग्रेवाल, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, अशोक फडनवीस, गोपीचंद गायकवाड़, शकील रिजवी, बबलू कसार, तुलदास साहू, इब्राहिम खान, आफताब अहमद, प्रज्ञा गुप्ता, मो इब्राहिम, आरबी मिश्रा, मुस्तफा जोया, नारायण सोनी, गेमू कुंजाम, पार्षद मनीष साहू, महेश साहू, चंद्रकला देवांगन, विरेन्द्र उके, सुनीता सिन्हा, संदीप जायसवाल, मयंक सोनी, फरमान अली, धर्मेन्द्र कुमार साहू, सुरेन्द्र गजभिए, दीनू साहू, दामेन्द्र यादव, नीलेश ठावरे, रमाकांत साहू, लखिन लाल, प्रियेश मेश्राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे. उपस्थित कांग्रेसजनों का उत्तर ब्लाॅक अध्यक्ष आसिफ अली ने आभार व्यक्त किया.