सामूहिक विवाह में 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, विधायक भोलाराम साहू ने भेंट किए उपहार

खुज्जी- खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ग्राम तेलीनबांधा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 31 जोड़े का विवाह में शामिल हुए. विधायक भोला राम साहू ने नव दंपति वर वधु को आशीर्वाद दिए और उज्वल भविष्य की कामना की और साहू ने आगे कहा ये सामूहिक विवाह से खर्च कम होता है, ऐसा विवाह होना चाहिए. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम छतरी चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता राजू सिन्हा, सेक्टर प्रभारी विजय साहू, सरपंच, मरकाम मैडम, धरम वीर चंद्रवंशी, राम्हौ राम चंद्रवंशी, सरजू राम चंद्रवंशी, ग्राम प्रमुख, समाज प्रमुख समेत क्षेत्रवासी उपस्थित थे.
