छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों ने CAF की चौथी बटालियन में पदस्थ कमांडर तिजाउ राम भूआयँ की हत्या कर दी गई यह घटना कुटरु थाना क्षेत्र की है जिले के एसपी जितेन्द्र यादव ने यह घटना की जानकारी दी कि नक्सलियों ने कमांडर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें वें शहीद हो गए और वारदात के बाद नक्सली भाग निकले.

