जब-जब चुनाव आयेंगे भाजपा को धर्म धर्मांतरण की याद आएगी
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता जब धर्म धर्मांतरण की बात करें तो समझ जाना की कोई ना कोई चुनाव आने वाला है. भाजपा जनता की मूल समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा करने से बचने के लिए धर्मांतरण की राग अलापना शुरू कर देते हैं. 15 साल के भाजपा शासन काल के दौरान प्रदेश में धर्मांतरण रोकने बने कानून का कड़ाई से पालन नहीं किया गया. जिसका ही परिणाम है की बड़ी संख्या में उस दौरान धर्मांतरण की घटनाएं हुई पांचवी अनुसूची क्षेत्र में बड़ी संख्या में चर्च का निर्माण हुआ. भाजपा सरकार के दौरान ही भाजपा नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव को घर वापसी अभियान चलाना पड़ा था. यह भाजपा की धर्मांतरण को लेकर दो मुंही हकीकत है. बीजेपी कभी नहीं चाहती कि धर्मांतरण को रोकने के लिए कोई कड़े कदम उठाया जाए क्योंकि धर्म धर्मांतरण भाजपा का सिर्फ चुनावी एजेंडा है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 6 महीना पहले केंद्र की भाजपा सरकार को धर्मांतरण रोकने कड़े एवं सख्त कानून बनाने का निर्देश दिए हैं धर्मांतरण को राष्ट्रव्यापी समस्या माना गया है ऐसे में धर्मांतरण को लेकर राजनीति करने वाली संघ भाजपा की केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अभी तक पालन क्यों नहीं किया है?