भीषण सड़क हादसा: बस से टकराई कार, कार सवार 5 लोग जिंदा जले
मथुरा– मथुरा के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह आगरा की ओर से नोएडा जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस का पहिया अचानक पंचर हो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर तिरछी हो गई. इसी बीच पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमे जा भिड़ी. टक्कर होते ही दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए. यह घटना महावन थाना क्षेत्र का.
हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117 पर हुआ. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा में स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा कर एक्सप्रेस वे के बीचों-बीच खड़ी ही गई थी. इसी दौरान पीछे से आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई. फिर धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं. हादसे में स्विफ्ट कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए.