
अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन,ड्राफ्टिंग समिति का गठन, पूर्व CM को मिली बड़ी जिम्मेदारी
डेस्क- अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा हैं, जिसकी तैयारियां कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुरू हो गई है. पार्टी ने अधिवेशन के लिए 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल को कमेटी में शामिल किया है. इस टीम के संयोजक राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला हैं. ये सभी नेता मिलकर अहमदाबाद में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां करेंगे. बताया जा रहा है कि यह कमेटी राष्ट्रीय अधिवेशन में जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है, उसका ड्राफ्ट तैयार करेगी और आने वाली रणनीतियों पर चर्चा करेगी. इस कमेटी में 15 सदस्य हैं जो अलग-अलग राज्यों से आते हैं.