बिहार विधानसभा: स्पीकर ने दिया इस्तीफा
बिहार में आज नीतीश कुमार सरकार की बहुमत परीक्षण है. नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए की सरकार को आज विधानसभा में बहुमत हासिल करना है. इसको लेकर सभी दलों के विधायकों का विधानसभा में पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं 3 विधायकों के नहीं पहुंचने से पार्टी की चिंता बढ़ गई है .विधानसभा की कार्यवाही जारी है. इस बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाया गया. इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया. अविश्वास प्रस्ताव एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है. दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को साधने का प्रयास जारी है. पिछले कुछ दिनों में इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जदयू और बीजेपी के कुछ विधायक विद्रोह कर सकते हैं.
नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने रविवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर नयी सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लेंगे.
विश्वास मत से पहले बिहार की राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ रहा है, सभी प्रमुख दल अपने विधायकों को एकजुट रखने की दिशा में काम कर रहे हैं. दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए बोधगया में मौजूद रहे भाजपा विधायकों को रविवार देर शाम राज्य की राजधानी वापस लाया गया. पार्टी के पास 78 विधायक हैं.