
79 रन से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रनों का स्कोर बनाया, जिसके बाद 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवर तक सिर्फ 174 रन ही बना सकी.
चौथी बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब
गौरतलब है कि अंडर-19 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है. इससे पहले वह 1988, 2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं. 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है. भारत पांच बार की चैंपियन है. उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लगातार दूसरा अंडर-19 विश्व कप जीतने के इरादे को भी ध्वस्त कर दिया.