
तालपुरी के अंतिम क्षेत्र बीज निगम बस्ती में रहने वाले श्रमिकों को अब सी.सी. रोड और शौचालय का भूमि पूजन किया गया. इस कार्य के लिए कुल 42 लाख 88 हजार रुपए खर्च की जाएगी विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से नागरिकों को सीधा फायदा मिलता रहेगा.
महापौर शशि सिन्हा ने गर्मियों में पेयजल की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए बोर उत्खनन करवाया है
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, सभापति केशव बंछोर एमआईसी सदस्य अनूप गए, सनीर साहू,नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू पार्षद जहीर अब्बास ,गजेंद्र कोठारी, ममता सिन्हा आदि मंच पर उपस्थित थे