
बिलासपुर – जिले में युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. कोटा थाना क्षेत्र की 20 साल की लड़की दो साल पहले सरकंडा के जबड़ापारा में रहने वाली अपनी सहेली के घर आई थी. तब लड़की बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी. उसी समय उसकी मुलाकात मुंगेली के पटवापारा निवासी नागेश्वर उर्फ नागेश साहू से हुई. दोनों मोबाइल से एक दूसरे से बात करने लगे और एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया. इस दौरान युवक ने उससे शादी करने का वादा किया और लड़की को भगाकर अपने घर ले आया. उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद युवक ने शादी करने से मना कर दिया और बोला कि अब वह उससे शादी नहीं कर सकता. तब परेशान युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करा दी.
आरोपी के घरवाले भी शादी करने के लिए तैयार हो गए थे. उन्होंने लड़की को अपने घर में भी रख लिया. फिर बाद में लड़की के परिजनों को बुलाया और शादी करने की बात भी कही. लेकिन, उनके बीच मनमुटाव हो गया और युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. नागेश की हरकतों से तंग आकर युवती सरकंडा थाने पहुंच गई. उसने पूरी बात बताई और नागेश साहू के खिलाफ केस दर्ज करा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.