दुर्ग – शहर में युवती से रेप का मामला सामने आया है. कैंप क्षेत्र में रहने वाली पीड़ता से नेहरू नगर निवासी शख्स ने शादी करने का झांसा देकर दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल में कई बार शारीरिक शोषण किया. बाद में जब युवती को यह पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है तो इसके बाद उसने अपनी बीवी को तलाक देकर शादी करने का भरोसा दिलाया. बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़ित युवती ने इस मामले में मोहन नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

मोहन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना 23 जनवरी 2022 से 17 अक्टूबर 2022 के बीच की है. पीड़ित युवती कैंप क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि वह सुपेला में काम करती है और वहीं पर नेहरू नगर निवासी शख्स भी काम करता है. यहीं पर दोनों का परिचय हुआ. घनिष्ठता बढ़ने पर युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया था.
