
राजनांदगांव – जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में एक बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से गुटखा बनाया जा रहा था. पुलिस ने रविवार को फैक्ट्री में छापा मारकर 82 लाख रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया है. इसमें गुटखे सहित उसे बनाने का भी सामान शामिल है. इस मामले में फैक्ट्री सुपरवाइजर को नोटिस दिया गया है.
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जोरातराई में कोपेडीह मार्ग पुलिस के पास स्थित बंद फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है. इस पर सोमानी, कोतवाली और साइबर सेल की स्पेशल टीम गठित कर फैक्ट्री में छापा मारा गया. वहां पुलिस को बड़ी मात्रा में गुटखा बनाने का समान मिला.
पुलिस की छापा मार कार्यवाही में पकड़े गए सामान में गुटका केमिकल, कटिंग सुपारी, बीड़ी पत्ती तंबाखू, गुटखा मसाला पाउडर, केसर युक्त गुटखा, ठंडाई केसर युक्त गुटखा, परफ्यूम तरल पदार्थ, जर्दा, कत्था पाउडर, कत्था चूना, सितार पाउच के प्लास्टिक रोल, सितार पैकिग सहित 82 लाख 14 हजार का माल जप्त किया.
इस पर पुलिस ने फैक्ट्री सुपरवाजर राजस्थान के नागौर निवासी भंवर लाल चौधरी को नोटिस दिया. हालांकि मौके पर वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो पता चला कि गुटखा, जर्दा युक्त तंबाखू सहित कई कंपनियों के नाम पर गुटखा बनाया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने वहां मिला सारा सामान जब्त कर लिया.