
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार यानी आज राजधानी में कहा कि प्रदेश में हो रही धान खरीदी की तिथि बढ़ाई जाएगी. 1 नवम्बर से शुरू हुई धान खरीदी का कल 31 जनवरी अंतिम दिन है, और उसके बाद 15 फरवरी तक किसान लिंकिंग में धान बेच सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस संकेत के बाद संभव है फरवरी मध्य तक खरीदी केन्द्रों में किसानों से सीधे धान खरीदा जाएगा.
वैसे अब तक राज्य में 134 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. और यह ग्राफ प्रतिदिन ऊपर चढ़ता जा रहा है. बीते साल राज्य में हुई 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का रिकार्ड इस साल पहले ही टूट चुका है. बीते साल की तुलना में लगभग 27 लाख मीट्रिक टन अधिक है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का अभी 2 दिन और बाकी है. प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो रही है. इसको देखते हुए इस साल धान खरीदी की मात्रा 140 लाख टन के पार होने की उम्मीद है.