
यूपी के उन्नाव जिले में नवनिर्मित सड़क को हाथों से उखाड़ते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह आदमी नंगे हाथों से डामर सड़क के टुकड़े छील रहा है और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते दिख रहा है.
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों ने दावा किया कि सड़क मानकों के अनुरूप बनाई गई है और सरकार की प्रतिष्ठा खराब करने के लिए यह कृत्य किया गया है. इस सड़क को 39 लाख की लागत से बनाया गया है.
अखिलेश यादव ने किया वीडियो ट्वीट
वायरल वीडियो को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने किया एक्स पर ट्वीट किया है, ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि उन्नाव में भाजपाई भ्रष्टाचार की उखड़ती परते हैं इसकी जांच होगी या मिल-बांटकर यह मामला भी भाजपा सरकार रफा दफा कर देगी.