रायपुर : प्रबल प्रताप जूदेव का बड़ा बयान सामने आया है. प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सेवा के नाम पर धर्मांतरण हुआ. चंगाई सभा और दबाव में धर्मांतरण हुआ है. कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है. धर्मांतरण को रोकने के लिए अब हिंदू भाई जाग गए हैं. अब देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
प्रबल प्रताप जूदेव ने कवासी लखमा पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कवासी लखमा आज घर वापसी का कार्यक्रम देखें और बागेश्वर धाम के फंदे से दूर रहे. बागेश्वर धाम ठठरी और गठरी दोनों बांधते हैं. धर्मांतरण हुआ है कवासी लखमा राजनीती छोड़ दें.