
बड़े उरला के मिडिल स्कूल में 26 जनवरी की सुबह प्रभात फेरी के बाद रामदास मिरी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया और अन्य छात्र द्वारा गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है पर अपना विचार रखा गया.
छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ रतनलाल गिलहरे, डॉ एस एल चंद्राकर पूर्व पार्षद एवं के सी मिश्रा से नि प्रधान पाठक ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम पश्चात प्रतिभागी छात्र छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
कार्यक्रम का संचालन पवन गुरुपंच प्रधान पाठक एवं आभार प्रेमलता साहू द्वारा किया गया. कार्यक्रम में अन्नपूर्णा चौहान, बी बी वर्मा, एच आर गिलहरे, एन डी बंजारे, दिनेश अम्बिलकरभारती अंसारी, लता अंसारी, सुकालू राम डहरिया, रुक्मणी बंजारे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्णेन्द्र पाल, मीरा यादव, एकलव्य साहू, इंदुप्रभा साहू एवं सभी छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा.