गणतंत्र दिवस परेड के साथ-साथ फ्लाईपास्ट में भी इस बार नारी शक्ति की जोरदार झलक दिखेगी. गणतंत्र दिवस के फ्लाई-पास्ट में भारतीय एयरफोर्स के 51 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. इनमें 29 फाइटर प्लेन, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 9 हेलिकॉप्टर और एक हेरिटेज एयरक्राफ्ट शामिल होगा. इन्हें 6 अलग-अलग बेस से ऑपरेट किया जाएगा. इस दौरान आठ महिला पायलट मिग, सुखोई जैसे विमानों को उड़ाती नजर आएंगी. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार इतनी संख्या में महिला पायलट फ्लाईपास्ट में भाग ले रही हैं.
वायुसेना के अनुसार, परेड में हिस्सा लेने वाले 45 विमानों में 29 लड़ाकू विमान होंगे. इनमें तेजस, राफेल, सुखोई, मिग-29 शामिल होंगे. इसके साथ ही नौ हेलीकॉप्टर, सात परिवहन विमान और एक हैरिटेज विमान भी होगा. विमान छह वायुसेना अड्डों से उड़ान भरेंगे. वायुसेना ने कहा कि तीन सुखोई-30 विमान फ्लाई पास्ट में त्रिशूल की आकृति बनाएंगे. इनमें से एक विमान को फ्लाइट पायलट आरती तोमर उड़ाएंगी. इसी प्रकार मिग-29 लड़ाकू विमान बाज की आकृति में उड़ान भरेंगे. इनमें से एक विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट पुन्या ननजप्पा उड़ाएंगी. परिवहन विमान ड्रोनियर, सी-17 और सी-130 को भी महिला पायलट उड़ाएंगी.