गरियाबंद : नगर के आजाद चौक स्थित एक घर में कपड़ा सुखाने के दौरान दो महिलाएं करंट की चपेट में आ गईं. इस घटना में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मृतक महिला का नाम देवकी डोंगरे (30) बताया जा रहा है, वहीं (26) सुमन डोंगरे का उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं मूल रूप से गोहरा पदर के नजदीक ग्राम बाजाड़ी की रहने वाली थीं, जो पिछले कुछ वर्षों से नगर के आजाद चौक में निवासरत थीं.
