महासमुंद : बसना थाना अंतर्गत NH-53 ग्राम भूकेल के पास सायकल सवार युवक को बाइक ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल बाइक चालक को बसना अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि रूपधर उर्फ पप्पू पिता सादराम सहिस (30) जगत निवासी अपने सायकल से भूकेल से ग्राम जगत आ रहा था. दोपहर बिना नंबर के बजाज पल्सर चालक ने सायकल को ठोकर मार दी. जिससे सायकल से वह गिर गया. जिसे गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना 112 टीम को दी गयी. मौके पर 112 व 108 वाहन पहुंची. 108 में घायल को प्राथमिक इलाज हेतु बसना अस्पताल ले जाया गया. मृतक रूपधर का पंचनामा कर पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर बाइक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है.
