11 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट
रायपुर- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नव-नियुक्त छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन 11 जनवरी दोपहर 1.30 बजे माना विमानतल रायपुर हो रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पायलट का पहला प्रदेश दौरा होगा.
जानकारी के अनुसार सचिन पायलट इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी के प्रस्तावित भारत न्याय यात्रा को लेकर वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे.