
दुर्ग : दुर्ग पुलिस को 4 साल से फरार ठग को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार 4 साल पहले चौहान टाउन स्मृति नगर निवासी के साथ बैंक का अधिकारी बताकर साढ़े 17 लाख रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी प्रशांत मंडल को कोकर रांची से गिरफ्तार किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि प्रार्थी तहसीन सईद खवाजा पिता स्व. सईद सहन कमर उम्र 65 साल साकिन चौहान टाउन 26/बी जुनवानी भिलाई चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग द्वारा 12 जनवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 जनवरी 2020 को 11.00 बजे से शाम 6:00 बजे के मध्य आरोपी मोबाईल नंबरो के धारक द्वारा बैंक का अधिकारी होना बता कर प्रार्थी का एसबीआई बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक नेहरू नगर भिलाई का बैंक एकाउंट नंबर एवं ओटीपी की नंबर की जानकारी प्राप्त कर प्रार्थी के एसबीआई बैंक से 4,80,432 रू एवं आईसीआईसीआई बैंक से 12,65,000 रू जुमला 17,55,425 रू अपने खाते में ट्रांसफर करवा कर धोखाधड़ी किया. रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
थाना प्रभारी पुलगांव तापेश्वर सिंह नेताम द्वारा टीम गठित कर 2 जनवरी 2024 को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु घोरमारा थाना मोहनपुर जिला देवघर (झारखण्ड) रवाना हुआ. आरोपी का के मोबाइल का लोकेशन रांची झारखण्ड होने से रांची गए थाना सदर रांची (झारखण्ड) को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन दिया.
आरोपी प्रशांत कुमार मंडल पिता झारखंडी मंडल उम्र 31 वर्ष साकिन घोरमारा थाना मोहनपुर जिला देवघर (झारखण्ड) को 6 जनवरी को रात 9:00 बजे थाना सदर कोकर रांची से गिरफतार किया गया. ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर आए आरोपी को 7 जनवरी को न्यायालय कु. प्रतिभा मरकाम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग में पेश किया गया.