
रायपुर : खरोरा पुलिस ने 8 जुआरियो को गिरफ्तार किया है. मुखबीर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि ग्राम धौराभाठा में पतालू नहर पार जुआरियों द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसे की दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है. जिस पर दबिश देकर मुबखीर द्वारा बताये स्थान पर 8 जुआरियो को 52 पत्ती तास से काटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकड़ा गया.
जुआरियों के कब्जे एवं फड़ से नगदी 61050 रूपये, 4 नग प्लास्टिक की बड़ी बोरी, 4 मोमबत्ती, 2 माचिस, एवं 52 पत्ती तासु तथा 2 मोटर सायकल को जप्त कर जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 (02) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.