
छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 9 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 4871 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 20 नए मामले सामने आया हैं. इसके साथ ही होम आइसोलेशन से 10 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 138 है.
शुक्रवार को रायपुर में 7 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं दुर्ग में 3, गरियाबंद, रायगढ़ और बस्तर में 2-2, धमतरी, बलौदाबाजार, जांजगीर और सारंगढ़ में 1-1 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं. बाकि जिलों में नए मरीजों के कोई मामला सामने नहीं आया है.