
रायपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ आज भाजपा ने जिले के सभी थानों कांकेर, भानुप्रतापपुर, चारामा, कोरर, दुर्गकोन्दुल, हल्बा, हारादुला मंडल के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा शिकायत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पीड़िता बच्ची की सरेआम पहचान उजागर की है जो पॉक्सो एक्ट की धारा 23 (2) के तहत अपराध है. साथ ही यह बयान जारी किया गया कि यह प्रपंच रचने वाली कांग्रेस की सरकार जिसके मुखिया भूपेश बघेल स्वयं सीडी कांड में जमानत पर हैं, अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी हमें नसीहत कैसे दे रही है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के शिकायत देने वालों में कांकेर जिले के सभी मंडलों के कार्यकर्ता शामिल रहे.
जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष भानुप्रतापपुर, महामंत्री डीगेश खापर्डे, ज्वाला प्रसाद जैन उपाध्यक्ष अरविंद जैन, आदिवासी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, सीता चंद्राकर, उर्मिला जसूजा कुमुदिनी खरे एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, आकाश सोलंकी एवं अन्य भानुप्रतापपुर में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. कांकेर में वरिष्ठ नेता महावीर सिंह राठौर सहित सभी नेताओं ने मोहन मरकाम के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया. इसी तरह चारामा मंडल ने चारामा थाने में शिकायत की.