
रायपुर – भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पहली बार प्रदेश प्रभारी बनने के बाद रायपुर आये हैं. आज से प्रभारी ओम माथुर भाजपा की मैराथन बैठक लेंगे. कल रायपुर पहुंचने के साथ ही ओम माथुर ने अपने इरादे साफ कर दिये थे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. 22 नवंबर को वे कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, संभागीय प्रभारी, प्रदेश महामंत्री, सांसद, विधायकों की बैठक लेंगे.
इसी दिन वे भाजपा नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात भी करेंगे. 23 नवंबर को सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और सभी प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजकों की बैठक लेंगे. 24 नवंबर को सबह से दोपहर तक वे व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे. शाम को ललित महल में आयोजित एक शादी कार्यकम में शामिल होंगे. बता दें कि भाजपा नेतृत्व ने ओम माथुर को प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी को हटाकर प्रदेश प्रभारी की कमान 9 सितंबर को सौंपी थी.