
महासमुंद – महासमुंद एसपी भोजराम पटेल ने देर रात बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं. तबादला हुए पुलिसकर्मियों में टीआई, एसआई व एएसआई समेत 40 से ज्यादा प्रधान आरक्षक, महिला प्रधान आरक्षक शामिल है.
एसपी भोजराम पटेल ने दो थाना प्रभारियों के भी तबादले किये हैं. वहीं लंबे समय से एक ही थाने में जमे कई ASI के भी तबादले हुए हैं. वहीं 44 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिन्हें पुलिस लाइन से थानों में पोस्टिंग दी गयी है. वहीं, कई पुलिसकर्मियों को थानों से रक्षित केंद्र भी भेजा गया है.