कोरिया : छत्तीसगढ़ के जंगलों में करीब 4 दशक बाद फिर भालू का एक सफेद शावक मिला है. ये शावक कोरिया जिले के बहालपुर जंगल में मिला है. बता दें कि इससे पहले मरवाही के जंगल में सफेद शावक मिला था. सफेद भालू को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया है. इसकी सूचना जब वन विभाग के अधिकारियों को दी गई तब वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव में पहुंचे और शावकों को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण बहालपुर जंगल कि तरफ घूमने गए थे तो अचानक भालू के दोनों शावकों को देखा गया. जब पास में जा कर देखा तो ग्रामीण हैरान रह गए, सफेद और काले रंग के दो शावक वहां मौजूद थे, लेकिन उनकी मां वहां नहीं थी. डिप्टी रेंजर एसडी सिंह ने बताया कि बच्चों को जन्म देने के बाद मादा भालू कहीं चली गई है. दोनों को विशेष निगरानी में रखा गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में मादा भालू से मिलाने का प्रयास जारी है.