
बीजापुर : बीजापुर जिले में एक महिला के जिंदा जलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नेलसनार गांव से इंद्रावती नदी जाने के रास्ते में स्थित एक दुकान में संचालिका की जली हुई लाश मिली है. वहीं दुकान भी पूरी तरह से खाक हो गया है. हादसे से इलाके में दहशत फैल गया है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. महिला की मौत हादसा है या हत्या पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलेसनार थाना क्षेत्र में आगजनी की एक घटना में एक महिला जिंदा जल गई. घटना शुक्रवार दिनांक 29.12.2023 की बताई जा रही है. मृतका की शिनाख्त सेवंती शिवहरे के रूप में हुई है. मृतका इंद्रावती नदी से सटे गांव में छोटी सी किराना दुकान की संचालिका बताई गई है. आगजनी की घटना महिला के दुकान में हुई. इस दौरान उसकी जलकर मौत हो गई. हादसे के समय कोई वहां मौजूद था? आग कैसे लगी? चूंकि आगजनी में दुकान जलकर खाक हो गया, लिहाजा पुलिस भी इसे एक बड़ा हादसा मान रही है. हादसे की वजह जानने पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. हादसा या हत्या, इसके मद्देनजर पुलिस के लिए मामला काफी जटिल बना हुआ है, बहरहाल पूछताछ के अलावा घटना से जुड़े तमाम सुराग जुटाए जा रहे हैं.