कांग्रेस प्रभारी बदले जाने पर उप मुख्यमंत्री साव ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा प्रभारी बदलने से कोई फायदा नही…
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बदले जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रभारी बदलने से कोई लाभ नहीं होगा. आज कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है, 11 की 11 सीटें बीजेपी जीतेगी. नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार गठन के बाद पहली बार दिल्ली जाना हुआ. प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात हुई. भेंट के दौरान प्रदेश से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा हुई. केंद्र के सहयोग से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए काम करेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन करना और विभाग निर्धारित करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. जल्दी ही मंत्रियों के विभाग का आवंटन हो जाएगा. जनता की इच्छा की पूर्ति के लिए ताकत से काम करेंगे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता कड़ा सबक सिखाने वाली है.