
12वीं फेल’ की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऐसे में अगर आप सिनेमा हॉल में यह फिल्म देखने से चूक गए हैं तो अब एक अच्छी खबर आ रही है. जल्द ही यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी.
12वीं फेल’ की ओटीटी रिलीज
यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा की जिंदगी पर बनी है. 12वीं फेल’ ओटीटीट पर 29 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है. जिसे दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ’12वीं फेल’ के डिजिटल प्रीमियर को लेकर ऑफिशियल पोस्ट भी किया है. विक्रांत मैसी की शानदार एक्टिंग और विधु विनोद चोपड़ा के शानदार निर्देशन का दर्शक अब घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं.