भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया समीक्षा बैठक कर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर
भिलाई- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय प्रियदर्शनी परिसर में जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें सभी पदाधिकारी भेंट मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर और उनके द्वारा किए गए संघर्ष के लिए सभी को बधाई प्रेषित की गई और आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सभी को कमर कस ले. 2024 में पूरे विश्व के लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार लाना है और भारी मतों से प्रधानमंत्री बनाना है.
ज्ञात हो कि जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के राजनीतिक एवं संगठनात्मक अनुभव का फायदा 2024 लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से पार्टी को मिलेगा क्योंकि चाहे नवागढ़, साजा, बेमेतरा, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा या पाटन हो उन्होंने सभी विधानसभा में 1985 से लेकर अभी तक संचालक के रूप में पार्टी को जीत दिलाई है और 1996,98,99,2004,2009 से लेकर 2019 तक लोकसभा चुनाव में पार्टी का संचालन करते हुए लोकसभा प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने में अहम भूमिक अदा की है. 2024 लोकसभा में भी निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछली बार से ज्यादा बहुमत से लगभग 6 लाख मतों से दुर्ग लोकसभा में विजयीश्री प्राप्त करेंगे और भिलाई भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री को दुर्ग लोकसभा की सीट तोहफे के रूप में भेंट करेंगे.
कार्यालय में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष शिवसागर मिश्रा, मिथिला खिचरिया, महेश वर्मा,वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष एस. एन. सिंह, जिला मंत्री बृजेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता संजय सिंह, अशोक गुप्ता, दया सिंह, स्वीटी कौशिक,अमित मिश्रा, सरला आचार्य, कंचन सिंह,विजय शुक्ला, राजू श्रीवास्तव, जेपी घनघोरकर, शैलेन्द्र शिंदे,गजानंद बंछोर,प्रदीप चौधरी,महेंद्र शर्मा, दिनेश मिश्रा,अर्जुन साहू,रितेश सिंह एवं बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.