कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को प्रदेश प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ऊपर आरोप लगाने को लेकर प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने नोटिस जारी किया है. कारण बताओ नाटिस में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम उपरांत आपके द्वारा प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के उपर सार्वजनिक रूप से लगाये गए तथ्यहीन आरोप सामाचार पत्रों एवं विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है.
आपके द्वारा लगाये गये आरोप से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है. बृहस्पत सिंह को 3 दिन के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रषित करने को कहा है.