कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. अपने झुंड से बिछड़कर एक हाथी बीती रात बीच सड़क पर मंडरा रहा था. इस वजह से आवाजाही बंद रही. वहीं वन विभाग लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर गुरसिया के बीच एक लोनर हाथी बीच सड़क पर बीती रात तक मंडराता रहा. इससे आवाजाही बंद रही. बताया जा रहा है कि, कटघोरा वन मंडल के ऐतमानगर में 60 हाथी अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहे हैं.
