गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. मौके पर पहुंची खोडरी चौकी पुलिस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.

जानकारी के अनुसार, कारीआम खोडरी मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा बेलपत गांव के पास बैगान नाला के पास हुआ है. हादसे के दौरान बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी और बाइक सवार व्यक्ति को चेहरे में गंभीर चोट आई, जिसकी वजह से बाइक सवार काफी समय तक मौके पर ही पड़ा रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही खोडरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ सोशल मीडिया में अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी करने की अपील की. पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
