जगदलपुर : नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी के आरोपी ने युवक को शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख रुपए ठग लिया है. मामला बस्तर संभाग के थाना डेंगपारा का है जहां संजू नामक किसान युवक ठगी का शिकार हुआ है. ठगी के शिकार हुए युवक की शिकायत पर पुलिल ने मामला दर्ज लिया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए राजनगर निवासी मनोज बिसाई पहुंचा था. इन दोनों की मुलाकात हुई थी इसके बाद मनोज ने संजू को फोन पर जानकारी दी कि शिक्षा विभाग में चपरासी के दो पर खाली हैं. वह इस पद पर उसे नौकरी दिला सकता है इसके बदले उसे पैसे देने होंगे. इसके बाद मनोज ने संजू से अलग-अलग माध्यम से 1 लाख लिए. पैसे लेने के बाद मनोज संजू को नौकरी दिला रहा था न पैसे वापस कर रहा था.
