विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की छत्तीसगढ समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस अब मंथन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस आज राजधानी दिल्ली में बैठक बुलाई है.
पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे से बैठक आयोजित होगी. बैठक में हार के कारणों की समीक्षा होगी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के दिग्गज फेस-टू-फेस चर्चा करेंग.
छत्तीसगढ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट सीट सीट चुनावी मैदान में थे, लेकिन उन्हे बीजेपी के विनायक गोयल ने बड़े अंतर के साथ हरा दिया है. छत्तीसगढ में कांग्रेस के नौ मंत्रियों समेत 31 विधायक चुनाव हारें हैं.
कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे. इसीके अलावा सोनिय गांधी भी बैठक में शामिल हो सकती हैं.