नाबालिक लड़की से अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी बनारस यूपी से गिरफ्तार

दुर्ग- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शिवम चैहान उर्फ बिट्ठू पिता विनोद चैहान उम्र 20 साल निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला जिला दुर्ग को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा, 363, 366, 376,4, 6 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 4 दिसंबर को नाबालिग के पिता ने सुपेला थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी शिवम चौहान उर्फ बिट्टू को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है. शिकायत के मुताबिक, आरोपी 13 वर्षीय नाबालिग को बहाल फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ उत्तरप्रदेश के बनारस ले गया था. पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुपेला पुलिस लगातार 48 घण्टे सफर कर पीड़िता को बनारस (उ0.प्र.) से सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को भी घेराबंदी कर बनारस (उ.प्र.) से पकड़ा गया. पीड़िता से विधिवत पूछताछ करने पर बतायी कि आरोपी शिवम चैहान उर्फ बिट्ठू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है. प्रकरण में भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धाराओ का इजाफा किया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया.
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया. आरोपी आदतन अपराधी किस्म का है. पूर्व में भी इसके विरूद्ध कई मामले दर्ज है.
