बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 368 किलो गांजा जब्त किया है. यह कार सड़क किनारे पंचर हालत में खड़ी मिली, गाड़ी में कोई भी नहीं था. जब्त गांजे की कीमत 76 लाख रुपए बताई जा रही है.

बलरामपुर एसपी डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है. इस दौरान पुलिस को ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार के खड़े होने की सूचना मिली. जिससे पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को ग्राम कमलपुर निवासी हीरामन के घर के सामने कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली, जिसमें कुछ प्लास्टिक के बोरे लदे हुए दिखे. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 10 बोरे में गांजे के पैकेट भरे हुए मिले.
पुलिस को पूछताछ में गाड़ी खड़े करने वालों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. जब्त कार सरगुजा जिले के आरटीओ में रजिस्टर्ड है. कार मालिक की तलाश की जा रही है. एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
