डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी और खुज्जी से भोलाराम साहू ने की जीत दर्ज
डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहू
राजनांदगांव- डोंगरगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हर्षिता स्वामी बघेल 89145 वोटो से जीत दर्ज किया है. उन्होंने भाजपा के विनोद खांडेकर को 14367 वोटों से परास्त कर दिया. इस सीट पर इन दोनों के अलावा 8 प्रत्याशी और चुनाव मैदान में थे. इनमें से अकेले बहुजन समाज पार्टी के बहादुर खरे ने लगभग 2032 वोट हासिल किये. एक प्रत्याशी को छोड़कर बाकी कोई भी प्रत्याशी एक हजार वोटों का आंकड़ा नहीं छू पाया. 1679 लोगों ने यह नोटा का बटन भी दबाया.
खुज्जी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भोलाराम साहू ने 80465 वोटों से जीत दर्ज किया है. उन्होंने भाजपा के गीता घासी साहू को 25944 वाटों से परास्त कर दिया है. इस सीट पर इन दोनों के अलावा 8 प्रत्याशी और चुनाव मैदान में थे. इनमें से 5 निर्दलीय प्रत्याशियों ने एक हजार से ऊपर का आंकड़ा छू पाया. 1591 लोगों ने नोटा का उपयोग किया.