छत्तीसगढ़ में रुझान अब नतीजे में बदलने लगे हैं. हालांकि अब ये तय हो गया है कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने वाली है. 90 सीटों में भाजपा ने अपने खाते में 55 सीटें डालती दिख रही है, वहीं कांग्रेस के खाते में 35 सीटें जाती दिख रही है. डिप्टी सीएम सिंहदेव चुनाव हार गए हैं. फिलहाल मतों की गिनती अभी जारी है.
वहीं भाजपा ने 4 सांसदों को टिकट दिया था. इनमें विजय बघेल हार गए हैं. रायपुर उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा करीब 23 हजार वोट से जीत गए हैं. धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा भी 45 हजार वोट से जीत गए हैं. अभनपुर सीट से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए थे. आरंग सीट से कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया भी हार गए हैं.
मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर से चुनाव हारे
मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से चुनाव हारे
अरूण वोरा दुर्ग शहर से चुनाव हारे
अभनपुर से कांग्रेस के धनेंद्र साहू हारे
पाटन में भाजपा से विजय बघेल चुनाव हारे
इनकी हुई अब तक जीत
राजनांदगांव से भाजपा के रमन सिंह चुनाव जीते
दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर चुनाव जीते
भिलाई नगर से देवेंद्र यादव चुनाव जीते
वैशाली नगर से रिकेश सेन चुनाव जीते
दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव चुनाव जीते
पाटन से भूपेश बघेल चुनाव जीते
रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत चुनाव जीते
तखतपुर से भाजपा से धर्मजीत सिंह चुनाव जीते
रायपुर उत्तर से भाजपा के पुरंदर मिश्रा जीते, कुलदीप जुनेजा हारे
बिलासपुर से अमर अग्रवाल चुनाव जीते
बीजापुर से कांग्रेस के विक्रम मंडावी जीते
खरसिया से कांग्रेस के उमेश पटेल जीते
रायगढ़ से भाजपा के ओपी चौधरी जीते
प्रेमनगर से भाजपा भूलन सिंह मराबी जीते
जशपुर से भाजपा के विष्णु देव साय जीते
कांकेर से भाजपा के आशाराम नेताम जीते
बसना से भाजपा के संपत अग्रवाल जीते
अभनपुर से भाजपा के इंद्र कुमार साहू जीते
धरसींवा से भाजपा के अनुज शर्मा को जीत मिली है.
धरमजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया जीते
सरायपाली से कांग्रेस के चातुरीनंद जीते
खुज्जी से कांग्रेस के भोला राम साहू ने जीते
डोंगरगढ़ से कांग्रेस के हर्षिता बघेल ने 14256 मतों से जीते.