ताम्रध्वज और अरुण वोरा ने गंवाई सीट
दुर्ग- भूपेश मंत्रिमण्डल में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को हार का मुंह देखना पड़ा है. भाजपा के ललित चंद्राकर ने 15 हजार से अधिक मतों से उन्हें पराजित कर दिया. इसी तरह दुर्ग शहर से कांग्रेस के अरुण वोरा भी चुनाव हार गए. भाजपा के गजेन्द्र यादव ने भारी अंतर से पराजित कर दिया.