पाटन से भूपेश ने दर्ज की बड़ी जीत
पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सांसद विजय बघेल को लगभग 18000 मतों से परास्त कर दिया. पूरे प्रदेश की नजर इसी सीट पर थी. इस वीवीआईपी सीट पर जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी के अलावा 13 और प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से सबसे ज्यादा 1166 वोट निर्दलीय प्रत्याशी रामचन्द्र यादव को मिले. जोगी को 4425 मतों से संतुष्ट होना पड़े. सात प्रत्याशीयों को 300 से भी कम वोट मिले. इस सीट पर 584 लोगों ने नोटा का भी उपयोग किया.