लगातार दूसरी बार जीतकर देवेन्द्र ने तोड़ा हार-जीत का फार्मूला
भिलाई- प्रदेश के चुनाव नतीजों में भले ही भारी उलटफेर हो गया हो किन्तु भिलाई नगर के युवा विधायक देवेन्द्र यादव एक बार फिर इसी सीट पर चुनाव जीत गए हैं. देवेन्द्र न केवल दूसरी बार जीते हैं बल्कि इस बार जीत का अंतर भी पहले से ज्यादा है. उन्होंने लगभग 1600 मतों से भाजपा के प्रेम प्रकाश पाण्डेय को हरा दिया है. इसके साथ ही भिलाई नगर में वर्षों से चली आ रही एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा का फार्मूला भी फेल हो गया है. चुनाव से पहले उन्हें घेरने की सभी कोशिशें ध्वस्त हो गईं. समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत वे अपनी नैया पार लगाने में सफल रहे.