मुंगेली सीट 14वां राउंड,11 हजार से भी ज्यादा वोट से बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले चल रहे आगे
विधानसभा का नाम- विधानसभा 27 मुंगेली, राउंड- 14 कांग्रेस प्रत्याशी- संजीत बनर्जी, भाजपा प्रत्याशी- पुन्नू लाल मोहले, कांग्रेस वोट- 50095, भाजपा वोट- 61405 मिले है. पुन्नूलाल मोहले 14वां राउंड तक 11310 वोटों से आगे चल रहे हैं.