रायगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी 6वें राउंड तक 27 हजार से ज्यादा वाटों से आगे
जिला – रायगढ़, छत्तीसगढ़
विधानसभा का नाम- विधानसभा 16 रायगढ़, राउंड- 6 बीजेपी प्रत्याशी- ओपी चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी- प्रकाश शक्राजीत नायक, बीजेपी वोट- 41397, कांग्रेस वोट- 13806 मिले है. ओ.पी. चौधर 6 राउंड में 27591 वोटों से आगे चल रहे हैं.