
चौथा राउंउ दौर में जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट से जानें कौन है आगे
जगदलपुर
किरण सिंह जूदेव भाजपा से 4683 आगे चल रहें है. काग्रेंस प्रत्याशी जितिन जायसवाल 4008 वाटों से पीछे चल रहें है.
अन्य को 140 वोट मिले है.
बस्तर में कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल 4825 वोटों से आगे चल रहा है वही भाजपा से मनीराम कश्यप 2752 वोटों से पीछे चल रहा है.
चित्रकोट में कांग्रेस दीपक बैज 4329 वोटों से ओ चल रहा है वहीं भाजपा प्रत्याशी विनायक गोयल 3791 वोटों से पीछे चल रहा है.