
चौथा टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस जीत से सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है और सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस तरह सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली श्रृखंला में जीत हासिल की. भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 174 रन बनाए. भारत की ओर से रिंकू सिंह ने शानदार 46 रन की पारी खेली जबकि जितेश शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिसस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए. एरोन हार्डी को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए. ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया. बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया. भारतीय स्पिनर गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने 20 रनों से जीत हासिल की.