आदिवासी महिला की बेहरमी से हत्या, शव को टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में दफनाए, पति-पत्नी गिरफ्तार

जगदलपुर- बस्तर की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य ओडिसा के नवरंगपुर जिले में आदिवासी महिला की शव को टुकड़े करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक रायघर पुलिस ने रविवार को नवरंगपुर जिले के गोना पंचायत के मुरुमडीही गांव में एक आदिवासी महिला की हत्या करने और उसके शरीर को टुकड़ों में काटने के प्रयास में उसकी त्वचा को छीलने के आरोप में मुख्य संदिग्ध चंद्र राउत और उसकी पत्नी सिया राउत को गिरफ्तार किया.
पुलिस कि के मुताबिक 27 वर्षीय चंद्रा का बागबेड़ा गांव की पीड़िता तिलबती गोंड (21) के साथ विवाहेतर संबंध था. बुधवार को तिलबती मुरूमडीही स्थित चंद्रा के घर पहुंची और उससे शादी करने के लिए कहा. हालाँकि, चंद्रा और उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों से त्वचा छील दी. आरोपी दंपत्ति ने सबूत मिटाने के लिए शव को टुकड़ों में काटने का भी प्रयास किया. बाद में उन्होंने तिलाबती के शव को मुरुमडीही गांव के पास एक जंगल में दफना दिया. शनिवार को जंगल में खून के धब्बे मिलने के बाद पुलिस ने महिला का शव कब्र से निकाला. चंद्रा और सिया को अदालत में पेश किया गया.
