कोरबा : कोरबा जिले के गेवरा खदान में कोयला लोड ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगाने के बाद खदान में हड़कंप मच गई. जैसे-तैसे कूदकर ट्रक चालक ने अपनी जान बचाई. इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई. बताया जा रहा है कि, ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. ट्रक के चारों ओर कोयला ही कोयला,था. अगर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
वही सुरक्षा पखवाड़े को लेकर एसईसीएल प्रबंधन अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर तमाम जानकारियां दी जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी हो रहे लगातार हादसे कई सवाल खड़ी कर रहे हैं डंपर में आग लगा ट्रक में आग लगा हादसे में मौत होना यह आम बात हो गई है इन सब दुर्घटनाओं को लेकर एसईसीएल कितना गंभीर है हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है.
